Posts

Showing posts from September, 2020

शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन मनाई गई

#शहीदे आजम भगत सिंह की113वीं जन्मदिन #संकल्प दिवस # #ONE NEWS NETWORK# समस्तीपुर 29 सितंबर ’20 शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को आइसा- इनौस ने सोमवार को समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान जुटे कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के प्रतिमा पर नारेबाजी के बीच माल्यार्पण किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार एवं इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा ने किया. कृष्ण कुमार, नौशाद तौहीदी, मो० फरमान, राहुल कुमार, रविशंकर कुमार, मो० नूरैन, अमित कुमार, मनोज कुमार, मो० जावेद, रामाधार महतो, बिंदेश्वर दास, शिवजी राय, मुकेश कुमार, स्तुति, मनीषा कुमारी, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह समेत कई अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भगत सिंह का शक सही साबित हुआ. देश से गोरे अंग्रेजों को खदेड़ दिया गया. ...

जानें वह भव्य मंदिर जिन्हें भक्त श्यामा माई मंदिर के नाम से पुकारते हैं.

ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR दरभंगा जिले में मां काली का यह भव्य मंदिर मौजूद है, जिन्हें यहां भक्त श्यामा माई के नाम से पुकारते हैं. बिहार के दरभंगा जिले में मां काली का यह भव्य मंदिर मौजूद है, जिन्हें यहां भक्त श्यामा माई के नाम से पुकारते हैं. इस मंदिर के निर्माण की कहानी जि तयसे सुनकर सब हैरान हो जाते हैं. मां काली का यह मंदिर दरभंगा राज परिवार के महान साधक महाराज रामेश्वर सिंह की चिता पर बना है. इस मंदिर के अंदर दक्षिण दिशा की ओर एक खास स्थान पर आज भी लोग साधक महाराज रामेश्वर सिंह के चिता की तपिस को महसूस करते हैं, फिर चाहे कड़ाके की ठंड ही क्यों न पड़ रही हो. यहां के लोगों का मानना है कि पूरे भारत में काली की इतनी बड़ी मूर्ति कहीं नहीं है. मूर्ति का विग्रह अलौकिक और अविस्मरणीय है. भक्तों को मां श्यामा के दर्शन से ही अदभुत सुख की प्राप्ति होती है. कहते है अगर भक्त नम आंखो से कुछ मांगते हैं तो उनकी इच्छा अवश्य पूरी होती है. इस विशालकाय मंदिर की स्थापना 1933 में दरभंगा महाराजा कामेश्वर सिंह ने की थी, जिसमें मां श्यामा की विशाल मूर्ति भगवन शिव की जांघ एवं वक्षस्थल पर अवस्थित है. मां का...

बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव।

#पब्लिक विकास पार्टी बिहार के  सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव# ONE NEWS NETWORK BIHAR SAMASTIPUR | Ram Balak Roy  पटना शहर के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल राज दरबार में निजी विद्यालय संगठनों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर “पब्लिक विकास पार्टी” नाम के राजनीतिक पार्टी की घोषणा की गई। जिसमें पूरे बिहार प्रदेश के निजी विद्यालय एवं संगठन के सदस्य शामिल रहे। प्रेस वार्ता के दौरान बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा की सरकार की मंशा हमेशा से निजी विद्यालयों को परेशान करने की रही है। लॉकडाउन में निजी विद्यालयों की जो जर्जर स्थिति हुई है, इसके लिए पूर्ण जिम्मेवार सरकार है। RTE के रूप मे निजी विद्यालयों का करोड़ों की राशि सरकार के पास बकाया है, परंतु सरकार भुगतान के मूड मे नहीं है। अतः निजी विद्यालयों ने यह फैसला किया कि जब हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कर सकते हैं। फिर हम निजी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण सरकार भी बना सकते हैं। डॉ. सिंह ने कहा पब्लिक विकास पार्टी के लिए  पूर्ववर्ती सरकारों ने कई चुनावी मुद्दे छोड़े हैं। हमारी प...

मतदान तिथि पर चुनाव आयोग करे पुनर्विचार – प्रो. जयशंकर

।। मतदान तिथि पर चुनाव आयोग करे पुनर्विचार – प्रो. जयशंकर ।। ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR|SAMASTIPUR| आस्था पर कठोराघात हैं दुर्गापूजा के बीच मतदान । दुर्गा पूजा में सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर लोगों की होती हैं भारी सहभागिता। तिथि नही बदली तो मतदान प्रतिशत का गिरना तय । उक्त बातें विधानपरिषद चुनाव की तिथि दुर्गा पूजा के बीचों बीच आने पर शिक्षाविद प्रो.जयशंकर झा ने कही । आगे प्रो.जयशंकर झा ने विधानपरिषद चुनाव शीघ्र कराए जाने की घोषणा पर हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा कि आस्था के महापर्व पर घर- घर अनुष्ठान किए जाते हैं और शिक्षक समेत अधिकांश लोग व्रत में रहते हैं । स्वयं हमारे प्रधानमंत्री पूरी नवरात्रा में कठोर व्रत का पालन करते हैं। पूर्वोत्तर भारत मे पूरी श्रद्धा और आस्था से मनाए जाने वाले इस पर्व की पवित्रता एवं अखंडता पर चुनाव आयोग को गंभीरता से लेना चाहिय । प्रायः इस अवधि में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहता है यदि न भी रहे तो लोग आकस्मिक अवकाश लेकर अपने अनुष्ठान को घर पर रहकर पूरा करते हैं। इस अवधि में वो अपने सुदूर गावँ से कार्यक्षेत्र में आकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग से वं...

विधायक श्री शाहीन ने शहर में लाखों की योजनाओं का किया शिलान्यास उद्घाटन

INPUT Rakesh Thakur समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 15 लाख की विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन किया l जिसमे प्रमुखरूप से समस्तीपुर शहर के वार्ड संख्या -24 स्थित अम्बेडकर नगर में लगभग 10 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कमरा तथा वार्ड संख्या – 10 के अंतर्गत चीनी मिल चौक के पास लगभग 05 लाख की लागत से बनने वाली सड़क -सह -नाला का शिलान्यास शामिल है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल भवन , चबूतरा , शवदाहगृह, सड़क , नाला, पुलिया , सामुदायिक भवन , नाट्यकला मंच , खेल व व्यायाम सामग्री जैसी बुनियादी जरूरत की चीजें उनकी प्राथमिकता में सदैव रही है। वे हर एक समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास किया है। वे बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रमों के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि मैं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रार की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सड़को को हमने कीचड़ और अँधेरा मुक्त किया l स...

बिहार चुनाव की तिथि घोषित

#बिहार विधानसभा चुनाव 2020# ONE NEWS LIVE NETWORK| Bihar Assembly Election 2020 update | R B Roy चुनाव की तिथि घोषित 28 अक्टूबर से 07 नवंबर तक 3 चरणों में सम्पन्न होगा चुनावबिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग ने आज 25 सितंबर 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तिथि की घोषणा कर दी है। पुरे बिहार में तीन चरणों में सम्पन्न करवाई जाएगी चुनाव, 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा। 03 नवंबर को दुसरे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा एवं 07 नवंबर को तीसरे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा एवं चुनाव सम्पन्न होने के 02 दिन बाद 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित करने का निर्देश जारी किया गया है। पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को बिहार के 16 जिलों में 31,000 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया जाएगा। दुसरे चरण में 94 सीटों के लिए 03 नवंबर को 17 जिलों में 42,000 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया जाएगा एवं तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए 15 जिलों में 33,500 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया जाएगा। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 7.29 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। कोरोनाकाल में चुनाव कराने को लेकर ...

#इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अब कर रहे हैं गायपालन

#इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अब कर रहे हैं #गाय_पालन #प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ….. गाय पालन करने वाले बिहार के बेगूसराय के युवा बृजेश कुमार आज राष्ट्रीय फलक पर चर्चा के केंद्र में है.दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मछ्ली पालन व डेयरी उद्योग से जुड़े लोगों से बात की थी। इन्हीं लोगों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद नौकरी की ओर ध्यान न देकर गोपालन के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करने वाले बिहार के बरौनी के रहने वाले युवा ब्रजेश कुमार भी शामिल रहे, जिनके मुरीद खुद पीएम मोदी भी हो गए। पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार कर रहे ब्रजेश कुमार से बात कर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने यहां तक कहा कि आपने मुझे इंप्रेस कर दिया है। आप लोगों की बात सुनकर मुझे हौसला मिला है। उन्होंने कहा कि आप अन्य किसानों के साथ गुजरात आएं। यहां पर डेयरी उद्योग और सहकारी समिति की सफल योजनाओं को देखें। मैं इसकी व्यवस्था कराता हूं।इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी ने ब्रजेश की सराहना करते हुए कहा कि ब्रजेश जैसे नौजवान उन्हें प्रभावित करते हैं और कोरोना का...

सबसे खुशबूदार गोविंदभोग चावल ने खेती….

दुनिया की सबसे खुशबूदार गोविंदभोग चावल ने खोली कैमूर के मोकरी गांव के किसानों की किस्मत सैकड़ों बन गए लखपति! #आवाज_एक_सामाजिक_पहल# ONE NEWS LIVE NETWORK एक ऐसा चावल जो जैसे ही चूल्हे की धीमी आंच पर चढ़ता है तो इसका सुगंध मोहल्ले की हर घर में फैल जाता है। खाने के घंटों बाद तक हाथ से आने वाली मनमोहक खुशबू लोगों को प्रसन्न रखती है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पूरी दुनिया में कैमूर के मोकरी गांव वाले गोविंदभोग चावल में ही इतनी सुगंध पाई जाती है ! पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध कैमूर से 10 किलोमीटर दूरी पर बसा हैं मोकरी गांव। विश्व प्रसिद्ध मुंडेश्वरी धाम की गोद में बसे इस गांव के किसानों की किस्मत गोविंद भोग चावल ने बदल दिया। वैसे तो इस चावल की खेती बंगाल बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी करी जाती है और यहां के चावल में जो खुशबू पाई जाती है वो सबसे अलग और बेहतरीन है ‌विशेषज्ञ बताते हैं कि यहां के खेतों में कैमूर की पहाड़ी से निकल कर परैया नाला गांव पहुंचता है। बरसात के मौसम में पहाड़ से निकले नाले में बहनेवाले पानी के साथ-साथ जड़ी-बुटियों युक्त मिट्टी खेतों तक पहुंचती है।इसी पानी के गुणात्मक प्...

लॉक डाउन में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े

*” लॉक डाउन में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों की हालत हुई और बदतर” * लॉक डाउन के कारण 15 करोड़ बच्चे और हो गए गरीब। सुरेन्द्र कुमार । समस्तीपुर। दुनिया भर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बहुत सारे देशों में लॉक डाउन को सख्ती से अमल में लाया गया। इससे संक्रमण को रोकने में कितनी मदद मिली उसका पूरा आकलन अभी सामने नहीं आया है लेकिन उसकी वजह से जो दूसरे घातक परिणाम सामने आ रहे हैं उससे लड़ने में दुनिया को शायद ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। इस लॉक डाउन में खास कर बच्चों पर क्या गुजरी है इस पर मीडिया में कोई खास तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। गरीबी को लेकर दुनिया भर में जो एक तरह की उदासीनता रही है उसमें शायद 15 करोड़ और बच्चों के आंकड़े जुड़ने को भी बहुत गंभीरता से नहीं देखा जाएगा। मगर ध्यान रखने की जरूरत है कि नई बनती स्थिति मानवता के सामने गंभीर संकट की वजह बन सकती है। वैसे महामारी के पहले की स्थितियों में भी गरीब तबकों के लोगों को किसी तरह जिंदा रहने के लिए जद्दोजहद हीं करना पड़ता रहा है। अधिकार और सम्मान जैसी स्थिति उनके लिए सपने जैसी बातें रही हैं। किसी तरह अपनी जिंदगी की ग...

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) ने लिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement)।

Image
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) से जुड़ी यह बड़ी खबर ब्रेक हुई  है। उन्‍होंने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement) ले ली। वे 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के अधिकारी थे। गृह विभाग ने उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी प्रदान कर दी है। अब वे जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्‍याशी के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ेंगे। पुलिस सेवा के बाद यह राजनेता के रूप में उनकी अगली पारी होगी। इस बीच राज्‍य सरकार ने फायर सर्विस व होमगार्ड के डीजी संजीव सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया है। रहे सीएम नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर चुनाव लड़ने वाले बिहार के पहले अधिकारी होंगे। डीजीपी रहते हुए उन्‍हें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का करीबी अधिकारी माना जाता था। अब उन्‍होंने नीतीश कुमार की पार्टी से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर । सुशांत मामले को ले राष्‍ट्रीय चर्चा में भी आए गुप्तेश्वर पांडेय 31 जनवरी 2019 को बिहार के डीजीपी बने थे। ...

RBI has directed all scheduled commercial banks and small finance banks to link interest rates of home loans

The Reserve Bank of India (RBI) has directed all scheduled commercial banks (except regional rural banks), local area banks and small finance banks to link interest rates of all retail loans, including home loans, offered by them, to an external benchmark with effect from October 1, 2019. Complying with this directive, most commercial banks have opted for the RBI’s repo rate as the external benchmark to which all floating rate loans are linked. Interest rates linked to the repo rate is called repo rate linked lending rate or RLLR. The RLLR comprises of repo rate plus bank’s spread or margin. As per RBI, banks are allowed to charge a spread or margin plus risk premium over and above the external benchmark rate from borrowers. Do keep in mind that the repo rate is subject to revision by the RBI in every two months. While the spread charged by a particular bank remains same for all borrowers, the risk premium will differ from one individual to another. For instance, it is usually seen tha...

पोषण है स्वस्थ जीवन की कुंजी”: राम सेवक सिंह

“ पोषण है स्वस्थ जीवन की कुंजी”: राम सेवक सिंह • बिहार कृषि विश्वविद्यालय , सबौर के तत्वावधान में वेबिनार सह पोषण कार्यशाला का हुआ आयोजन • पोषण में कृषि विज्ञानं केन्द्रों की सहभागिता पर हुई चर्चा। • पोषण वाटिका विषय पर आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण। ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR छपरा। सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. कृषि को पोषण से जोड़ने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार प्रयासरत है. कृषि उत्पादों में पोषक तत्वों को समाहित करने के विषय पर किये जा रहे कार्यों एवं पोषण वाटिका के महत्त्व को समझते हुए कृषि पोषण एवं पोषण वाटिका पर सविकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का बिहार कृषि विश्वविद्यालय , सबौर के तत्वावधान में वेबिनार के माध्यम से शुभारंभ किया गया. पोषण है स्वस्थ जीवन की कुंजी: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार राम सेवक सिंह ने कहा “पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है. कृषकों द्वारा अपने उपज में पोषणयुक्त बीज का उपयोग कर कृषि उत्पादों में पोषक तत्वों को समाहित किया जा सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र इस दिशा में पोषक तत्वों से समाहित बीजों का...

बढती बेरोजगारी एवं ढहती अर्थव्यवस्था का जिम्मेदार नीतीश-मोदी सरकार

बढती बेरोजगारी एवं ढहती अर्थव्यवस्था का जिम्मेदार नीतीश-मोदी सरकार–महावीर पोद्दार  नीतीश मोदी सरकार रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो-समीम मन्सूरी ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR  समस्तीपुर जिले के अंगारघाट में इन्क़लाबी नौजवान सभा आर वाई ए के तत्वावधान में बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार के लिए युवाओं द्वारा आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड के सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि राज्य और देश में एक तरफ बेतहाशा बेरोजगारी की दरों बढोतरी हो रही है और दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। देश मे रोजगार और अर्थव्यवस्था की सन्कट पून्जीवादी नीतियों को अपनाये जाने के कारण उत्पन्न हुई है। नये आर्थिक और शिक्षा नीति के कारण जहाँ बेरोजगारी और गरीबी और बढेगी वहीं मजदूरों और गरीबों के बच्चे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। राज्य और देश में 70% लोग बेरोजगार हैं। सरकार पुजारी के लिए भत्ता देने की घोषणा तो करती है किन्तु बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देना उचित नहीं समझती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पन्चायत स्तर तक व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है। जन वितरण प्र...

प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी और तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोसी रेल मेगाब्रिज समेत रेलवे की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शुभारंभ, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री ऽ कोसी महासेतु से मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं दूर होंगी। यह तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी और तत्कालीन रेलमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है- प्रधानमंत्री ऽ श्री नीतीश कुमार जी की सरकार बनने से पहले बिहार में इक्का-दुक्का मेडिकल कॉलेज थे। अब बिहार में 15 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं- प्रधानमंत्री ऽ शुरुआती वर्षों में ही श्री नीतीश कुमार जी की सरकार ने बिहार में किसानों के हित में ए0पी0एम0सी0 (.षि उपज बाजार समिति) एक्ट को हटा दिया था। जो काम बिहार ने कर दिखाया आज पूरा देश उसी मार्ग पर चल पड़ा है- प्रधानमंत्री ऽ दृढ़ निश्चय हो और श्री नीतीश कुमार जी जैसा साथी हो तो क्या कुछ संभव नहीं है- प्रधानमंत्री ऽ लॉकडाउन के दौरान राज्य से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने में रेलवे ने सबसे अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी-मुख्यमंत्री ONE NEWS NETWORK BIHAR SAMASTIPUR 18 सितम्बर 2020 :- प्रधानमंत्री श्री नरेंद...

सभी आवश्यक कोषांगो का गठन

आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर लगभग सभी आवश्यक कोषांग ओं का गठन हो चुका है क्रमशःअनन्या रेस्टोरेंट, NH 28, दलसिंहसराय में जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बज्र गृह कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को EVM, VVPAT संचालन/मतदान की सामान्य प्रक्रिया एवं कोषांग से संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 11 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक दिया गया। अपर समाहर्ता ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से सभी को नॉमिनेशन प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने ईवीएम सीलिंग, बज्र गृह से संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया। श्री मुकेश केशरी, मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा EVM, VVPAT से संबंधित जानकारी दिया गया और मशीन के कंपोनेंट्स, रख रखाव, स्तमाल आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन से पूर्व पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों को साझा किया गया जैसे लंबित विवाद, 107 ...

इस वित्त वर्ष भारत की जीडीपी में 9% गिरावट का अनुमान, 4.5% रहेगी महंगाई दर

एशियन डेवलपमेंट बैंक का इस वित्त वर्ष भारत की जीडीपी में 9% गिरावट का अनुमान, 4.5% रहेगी महंगाई दर वेब devlopment टीम। सेंट्रल डेस्क: भारत के सकल घरेलू उत्पाद में अप्रैल-जून 2020 तिमाही में पिछले साल की तुलना में 23.9% की गिरावट आई है। इसके बाद से ही सभी संस्थाओं ने अपने आकलन में संशोधन करना शुरू कर दिया है। इसी फेहरिस्त में एशियन डेवलपमेंट बैंक ( एडीबी) ने भी भारत के इस वित्त वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 9% की कमी आने का पूर्वानुमान किया है। इसके पहले एडीबी ने इस अधोगति को 4% तक ही रहने का अनुमान किया था लेकिन कुछ दिन पहले आए जीडीपी के आंकड़ों के बाद उसे भी अपने आंकड़ों में संशोधन करना पड़ा। हालांकि एडीबी के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था में अगले वित्त वर्ष में मजबूती आने का अनुमान है। एडीबी की पत्रिका एशियन डेवलपमेंट आउटलुक के अनुसार भारत वित्त वर्ष 2021-22 में 8% की दर से जीडीपी में बढ़ोतरी करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले वित्त वर्ष में भारत में व्यावसायिक गतिविधियां कहीं अधिक प्रबल रहेंगी। इसके अलावा कई और संस्थाओं ने भी भारत की जीडीपी में गिरावट का पूर्वानुमान किया है। फिच रेटिंग के अ...

वर्ल्ड हेल्थ पेंसेंट सेफ्टी डे के अवसर पर

# वर्ल्ड हेल्थ पेंसेंट सेफ्टी डे# ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR KIRAN KUMARI आज वर्ल्ड हेल्थ पेंसेंट सेफ्टी डे के अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध आर्थो सर्जन डॉ आशीष सिंह ने बताया कि आज जब लोग महामारी के कारण अस्पतालों का दौरा करने से डरते हैं, रोबोटिक्स सर्जरी डॉक्टरों और रोगियों दोनों को सर्जरी के फिल्ड में एक नई क्रांति है। वही पारंपरिक सर्जरी,से बेहतर इलाज रोबोटिक्स सर्जरी के द्वारा होता है , जिसमें मरीज अस्पताल से तेजी से डिस्चार्ज के साथ बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं, जिससे मरीजों को कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करता है, जिससे रोगी के लिए अस्पताल का दौरा सुरक्षित हो जाता है। इसी को लेकर पूर्वी भारत पहला रोबोटिक्स आर्म लियो 2 को अनूप इंस्टीटयूट ऑफ रिहैबिलिटेशन सेन्टर पटना में आर्थोपेडिक से जुड़े घुटने या कूल्हे के दर्दनाक गठिया से पीड़ित मरीजों को सबसे नवीन प्रणाली में से एक, रोबोटिक्स आर्म असिस्टेड टेक्नोलॉजी को तैनात किया है। रोबोटिक्स आर्म असिस्टेड सिस्टम 3 डी सीटी आधारित प्लानिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है, जिससे सर्जन को मरीजों की शारीरिक रचना के बारे में और अधिक जानने में मदद मिलती है।...

30 साल मेहनत कर बना डाली तीन किमी लंबी नहर..

#एक और मांझी# ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR |KIRAN 70 साल के किसान ने पेश की मिसाल, 30 साल मेहनत कर बना डाली तीन किमी लंबी नहर…. जब भी कभी पहाड़ काटकर कुछ अच्छा काम करने की खबर सामने आती है तो हमारे मन में सिर्फ दशरथ राम मांझी का नाम आता है। जिन्हें बिहार का माउंटनमैन भी कहते हैं। लेकिन मांझी की ही तरह एक 70 साल के बुजुर्ग लौंगी भुईयां ने अपनी मेहनत से तीन गांव के सैकड़ों लोगों की मुश्किलें दूर कर दी। तीस साल की कड़ी मेहनत से पहाड़ काट कर तीन किलोमीटर लंबी नहर बना डाली। जिससे अब तीन गांव के लोगों को फायदा हो रहा है। बिहार के गया के रहने वाले लौंगी भुईयां की कड़ी मेहनत से अब लोगों को सिंचाई करने में ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। खेतों को भरपूर पानी मिल सकेगा। उनके परिवार के लोगों ने बताया कि लौंगी भुइया रोज घर से निकलकर जंगल पहुंच जाया करते थे और अकेले नहर बनाया करते थे। बिना मजदूरी के काम करते थे जिसके लिए हम उन्हें ये सब करने को मना भी करते थे। लौंगी भुईयां के मुताबिक उनकी पत्नी, बहु और बेटा सभी लोग ये काम करने की मना करते थे। क्योंकि इसमें कोई पैसा नहीं मिलता था। और सब मुझ...

जल शक्ति मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवासन तथा शहरी कार्य मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री। ऽ बिहार आविष्कार एवं इनोवेशन की धरती है- प्रधानमंत्री। ऽ पिछले डेढ़ दशक से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार बिहार के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही है -प्रधानमंत्री. ऽ केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से बिहार में शुद्ध पेयजल एवं सीवेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निरंतर कार्य किये जा रहे हैं- प्रधानमंत्री. ऽ आने वाले समय में बिहार उन राज्यों में शामिल होगा जहां हर घर में शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से पहुंचने लगेगा- प्रधानमंत्री. ऽ हर घर नल का जल निश्चय योजना का कार्य बिहार में लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। ग्रामीण इलाकों में लगभग 81 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे- मुख्यमंत्री. ऽ लोग पानी का सदुपयोग करें, पर्यावरण की रक्षा करना भी हमारा दायित्व है- मुख्यमंत्री. ONE NEWS NETWORK BIHAR WeB TEAM पटना 15 सितम्बर,...

यूनाइटेड नेशन कमीशन ऑन स्टेटस फॉर वूमेन का सदस्य बना भारत

Image
भारत चार साल (2021 से 2025) तक यूनाइटेड नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमेन का सदस्य़ बना रहेगा.  ONE NEWS NETWORK WEB TEAM:  भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को पटखनी देते हुए आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) की संस्था में जगह बना ली है. भारत को यूनाइडेट नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमन का सदस्य चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी. इस संस्था का सदस्य बनने के लिए भारत, अफगानिस्तान और चीन तीन देश रेस में थे. भारत चार साल के लिए संयुक्त राष्ट्र का महिलाओं की स्थिति पर आयोग (Commission on Status of Women) का सदस्य रहेगा. टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट में कहा, “भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC के निकाय में सीट जीत ली है! भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है. यह स्त्री-पुरुष समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम सदस्यों देशों का समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं.” आयोग में इस सीट को पाने के लिए भारत, चीन और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला था. भारत और अफगानिस...