बिहार चुनाव की तिथि घोषित

#बिहार विधानसभा चुनाव 2020#

ONE NEWS LIVE NETWORK|

Bihar Assembly Election 2020 update | R B Roy

चुनाव की तिथि घोषित 28 अक्टूबर से 07 नवंबर तक 3 चरणों में सम्पन्न होगा चुनावबिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग ने आज 25 सितंबर 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तिथि की घोषणा कर दी है। पुरे बिहार में तीन चरणों में सम्पन्न करवाई जाएगी चुनाव, 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा। 03 नवंबर को दुसरे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा एवं 07 नवंबर को तीसरे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा एवं चुनाव सम्पन्न होने के 02 दिन बाद 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित करने का निर्देश जारी किया गया है।

पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को बिहार के 16 जिलों में 31,000 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया जाएगा। दुसरे चरण में 94 सीटों के लिए 03 नवंबर को 17 जिलों में 42,000 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया जाएगा एवं तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए 15 जिलों में 33,500 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया जाएगा। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 7.29 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

कोरोनाकाल में चुनाव कराने को लेकर कई देशों ने चुनाव को टाल दिया है लेकिन भारत में कोरोनाकाल के बीच ही चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी सरकार के तरफ से ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण ना फैले।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया है कि बिहार में कुल 243 सीटों पर मतदान करवानी है जिसमें से 38 सीटें आरक्षित है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक पोलिंग बूथ पर 1500 मतदाताओं के बदले मात्र 1000 मतदाताओं को ही रखने का फैसला लिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में कुल 6.7 करोड़ मतदाताओं ने अपना मत डाला था लेकिन इस बार 7.29 करोड़ मतदाताओं के द्वारा मत डाला जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी

#इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अब कर रहे हैं गायपालन

इस वित्त वर्ष भारत की जीडीपी में 9% गिरावट का अनुमान, 4.5% रहेगी महंगाई दर