💐स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार# 💐 स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी और उठाएं अवसर का लाभ. ONE NEWS NETWORK BIHAR पटना। कोरोना काल और लॉकडाउन में बिहार के लोगों ने पलायन की जो मार झेली है वह असहनीय है। दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए गए बिहार के निवासियों को लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा बल्कि उनका रोजगार भी छिन गया। बिहार में रोजगार की बहुत आवश्यकता है। इसकी कमी की वजह से इस महामारी में भी बिहार के लोग जान हथेली पर रखकर रोजगार के लिए वापस दूसरे प्रदेश जाने लगे हैं। बिहार में उद्योगों की कमी की वजह से प्रत्येक साल यहां के लाखों लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते हैं। कोरोना महामारी से उपजी नई आर्थिक समस्या, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट को देखते हुए अब इस बात की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है कि बिहार औद्योगिकीकरण की राह पर चले ताकि यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख न करना पड़े। जनसंख्या के लिहाज से बिहार देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है मगर जब उद्योगों की बात ...
Comments
Post a Comment