सभी आवश्यक कोषांगो का गठन

आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर लगभग सभी आवश्यक कोषांग ओं का गठन हो चुका है क्रमशःअनन्या रेस्टोरेंट, NH 28, दलसिंहसराय में जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बज्र गृह कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को EVM, VVPAT संचालन/मतदान की सामान्य प्रक्रिया एवं कोषांग से संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 11 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक दिया गया।

अपर समाहर्ता ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से सभी को नॉमिनेशन प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने ईवीएम सीलिंग, बज्र गृह से संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया।

श्री मुकेश केशरी, मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा EVM, VVPAT से संबंधित जानकारी दिया गया और मशीन के कंपोनेंट्स, रख रखाव, स्तमाल आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन से पूर्व पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों को साझा किया गया जैसे लंबित विवाद, 107 की कार्रवाई, मद्य निषेध, शस्त्र का भौतिक सत्यापन आदि।

जिला पदाधिकारी द्वारा नॉमिनेशन की प्रक्रिया, बज्र गृह व्यवस्था, विधान सभा वार रिपोर्टिंग कोषांग का गठन, मतदाता केंद्रों पर मूल सुविधा, surveillance दल एवं टाइमलाइन के संबंध में जानकारी और निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश (Covid19 Guidelines) का अनुपालन करने का निदेश दिया।

धन्यवाद।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर।

IPRD, Govt. of Bihar |SAMASTIPUR


Comments

Popular posts from this blog

स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी

#इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अब कर रहे हैं गायपालन

इस वित्त वर्ष भारत की जीडीपी में 9% गिरावट का अनुमान, 4.5% रहेगी महंगाई दर