विधायक श्री शाहीन ने शहर में लाखों की योजनाओं का किया शिलान्यास उद्घाटन

INPUT Rakesh Thakur

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 15 लाख की विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन किया l जिसमे प्रमुखरूप से समस्तीपुर शहर के वार्ड संख्या -24 स्थित अम्बेडकर नगर में लगभग 10 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कमरा तथा वार्ड संख्या – 10 के अंतर्गत चीनी मिल चौक के पास लगभग 05 लाख की लागत से बनने वाली सड़क -सह -नाला का शिलान्यास शामिल है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल भवन , चबूतरा , शवदाहगृह, सड़क , नाला, पुलिया , सामुदायिक भवन , नाट्यकला मंच , खेल व व्यायाम सामग्री जैसी बुनियादी जरूरत की चीजें उनकी प्राथमिकता में सदैव रही है। वे हर एक समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास किया है। वे बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रमों के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि मैं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रार की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सड़को को हमने कीचड़ और अँधेरा मुक्त किया l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ गया है l पंचायतो में सोलर लाइट लगाया जा रहा है l विधायक श्री शाहीन ने कहा कि हमने कभी जाति, धर्म/मजहब की राजनीति नहीं किया l इंसानियत की राह पर चलते रहे l उन्होंने यह भी कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए है l क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उनके द्वारा लगातार गरीबों के हित में कार्य किया जा रहा है l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है l उन्होंने कहा कि शुरू से हमारा राजनीतिक लक्ष्य जनता की सेवा है l भेदभाव रहित सभी तबके का विकास हमारा संकल्प है l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , नगर पार्षद शकीला खातून , नगर पार्षद रंजू कुमारी, राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, पूर्व नगर अध्यक्ष मोo छोटन खान , प्रदीप पासवान , डाo ज्ञानेन्द्र, मोo अकरम जमाल खान , मोo आसिफ, राकेश यादव , प्रमोद कुमार राम, पलटू राम , सुनील राम , राजन कुमार , मोo ￰हन्नान खान , शहजादा खातून , सुखदेव सहनी, अमित कुमार , अभिजीत यादव , रामचन्द्र महतो , राजू राय, संदीप कुमार तथा अजय कुमार सहित सैकड़ो शहरवासी मौजूद थे l

यह भी :-
[24/09/2020 Rakesh Thakur:

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित पार्क में लगभग 11 लाख की लागत से बनने वाली “शहीद स्मारक ” का शिलान्यास किया वही दूसरी ओर शहर के वार्ड संख्या -26 में पानी टंकी के पास 06 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया l पूर्व सैनिको द्वारा “शहीद स्मारक ” के लिए क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के प्रति आभार प्रकट किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का प्रथम कर्तव्य है। आज हम अपने घरों में महफूज हैं, क्योंकि हमारे वीर सैनिक सरहद पर अपनी जान को हथेली पर रख कर सुरक्षा में तैनात हैं l हम भारत के अमर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं। चाहे रेगिस्तान में तपती गर्मी हो या सियाचिन की सर्दी, हमारे वीर जवान दिन-रात देश की रक्षा के लिए डटे हुए हैं। भारत का हर नागरिक इन वीर सैनिकों, देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों और उनके परिवारों को सलाम करता है तथा आजादी से लेकर अब तक देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत देने समस्तीपुर जिला के अमर वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के मुकेश झा , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप पासवान , जिला राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, पूर्व सैनिक मुकेश झा , रंजीत राय, रामबली कुमार , रवि गुप्ता, बबलू कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, श्याम सुंदर सर्राफ, मोo नौशाद , कुंदन कुमार, मोहम्मद अमन, मोहम्मद गुफरान , अशोक कुमार साह, रामचंद्र सिंह निषाद, सत्यनारायण सिंह, हरिनंदन राय ,सुनील कुमार मिश्रा, ए एन महतो ,संजय शर्मा ,जितेंद्र कुमार झा ,शंकर महतो तथा विपिन बिहारी शर्मा सहित सैकड़ो पूर्व सैनिक मौजूद थे l

Comments

Popular posts from this blog

स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी

#इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अब कर रहे हैं गायपालन

इस वित्त वर्ष भारत की जीडीपी में 9% गिरावट का अनुमान, 4.5% रहेगी महंगाई दर