अशिक्षा और बाल विवाह समाज का अभिशाप – सुषमा

मुस्लिम किशोरियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
समस्तीपुर। कार्ड एवं एक्शन एड के तत्वावधान में बाल विवाह, शिक्षा के अधिकार और केंद्र सरकार के 15 सूत्री कार्यक्रम पर मुस्लिम किशोरियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम गोपालपुर ठहरा मुस्लिम टोले में संपन्न हुई। इस अवसर पर महिला कोर्डिनेटर सुषमा सिंह ने किशोरियों को उनके मौलिक अधिकारों के साथ साथ शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2005, एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में सविस्तार बताया। इस क्रम में टॉल फ्री नंबर 1091 का जिक्र करते हुए श्रीमती सिंह ने बताया कि यह हमारे बच्चो के लिए सुरक्षा कवच है। अशिक्षा एवं बाल विवाह से होने वाले दुषपरिणामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज केलिए ये अभिशाप है। इसलिए इनसे तो हर हाल में समाज को मुक्त कराना ही होगा। बच्चियों को टॉल फ्री नम्बर 1091के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि समय पडने पर वे इसका उपयोग करें। कार्यक्रम में शायदा परवीन, जमीला परवीन आदि ने भी अपनी समस्याओं को रखा। मौके पर कार्ड के त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, महिला अधिकार मोर्चा की प्रियंका कुमारी, समाज सेवक मो. मुस्तफा सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

Coolie No. 1 Available For download MovieRulz in HD quality | MP4 | 720p

स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी

AK vs AK Leaked by Tamilrockers & some other website