चुनाव जीतना नहीं जनता को जगाना है लक्ष्य – अनामिका
आजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से कि बात,
समस्तीपुर। बिहार के सभी 243 सीटों पर आम जनमत पार्टी चुनाव लडेगी। इसमें जीत मेरे पार्टी की ही हो ये जरूरी नहीं, किन्तु यदि हम जनता के स्वाभिमान को जगा सके, उन्हें अपने अधिकार और वोट की ताकत एवं महत्व के प्रति जागरूक कर सके तो यही हमारी जीत होगी। उक्त बातें आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने बुधवार को संवाददाताओं से कहीं। वे कल्याणपुर विधानसभा के पूसा प्रखंड स्थित चकले बैनी में प्रखंड के कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद बुधवार को संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दे रही थी। इस दौरान अपने प्रतीक चिन्ह के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अजपा के लिए फलो से भरी टोकड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। फलों की टोकड़ी सुख समृद्धि का प्रतीक है। आजपा नि:संदेह आपके जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीमती अनामिका ने इस अवसर पर लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए जागरूक करते हुए मास्क वितरण भी किया। प्रेस मीट के दौरान आजपा नेत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने यदि दल, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठ कर अनुमति और आशीर्वाद दिया तो आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनमत पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को उत्सुक है। उन्होंने मौजूदा संसद व विधायक पर क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम कोई लंबा चौड़ा वादा करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि आपके बीच आप केलिए आपके साथ रहने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने बातों बातों में मुख्य मंत्री और उप मुख्यमत्री की नियत पर उंगली उठाते हुए कहा कि एन चुनाव के वक्त मौजूदा विधायक को उद्योग मंत्री बनना और उद्योग मंत्री द्वारा जुट मिल, चीनी मिल और अशोक पेपर मिल चालू कराने का वादा इनका चुनावी जुमला से अधिक कुछ नहीं है। समस्तीपुर में राज तंत्र नुमा परिवार वाद होने की बात करते हुए उन्होंने कहा लोक तंत्र में मालिक जानता जिन केलिए सिर्फ वोटर हो उनसे किस विकास की उम्मीद करेंगे। मौके पर कोषाध्यक्ष संजय कुमार, राष्ट्रीय महा सचिव जयवीर जाटव , बैनी के पूर्व लोकप्रिय मुखिया राजेंद्र पासवान, नीलेश पासवान, सोनू कुमार, पम्मी कुमारी, उमेश ठाकुर, हनुमान पासवान, सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment