राजद कार्यकर्ता की ओर से रोसडा़ की धरती पर फूल-माला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री -सह-राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के बडे़ पुत्र पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव माननीय सदस्य, बिहार विधानसभा का परिभ्रमण कार्यक्रम के तहद् हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बिगुल फूंकने हेतु जाने के क्रम में आज दिनांक 07/09/2020सोमवार को रोसडा़ आगमन पर उन्हें सत्यबिंद पासवान,दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष समस्तीपुर -सह-राजद प्रत्याशी आवेदक रोसडा़ विधानसभा क्षेत्र एवं विभा कुमारी, बरिष्ठ राजद नेत्री ,समस्तीपुर -सह-राजद प्रत्याशी आवेदक हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावे राजद जिला उपाध्यक्ष जीवछ यादव,राजद रोसडा़ प्रखंड अध्यक्ष रामस्वार्थ यादव,राजद रोसडा़ नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार ,राजद नेता नारायण ठाकुर के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता की ओर से रोसडा़ की धरती पर फूल-माला एवं अन्य सामग्री देकर भव्य स्वागत किया गया।सबों ने तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार की नारा लगा लगाकर उत्साहित दिख रहे थे।मौके पर सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।जिनमें घुरन यादव,अमरेश कुशवाहा, सकलदेव पासवान, मो०मुन्ना, नित्यानंद महतो,गगन कुमार, रंजीत कुमार,मो० नईम,मो०जफरूल,रामपुकार यादव,कमलदेव महतो,रामबाबू यादव,अर्जुन महतो,रामचन्द्र यादव,जगदीश महतो,मो०सिकंदर, आकाश गारा,राम गोविंद, राजेश यादव, चन्दन राम,महेश ठाकुर, नौसाद अली, मो०अरमान, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

Coolie No. 1 Available For download MovieRulz in HD quality | MP4 | 720p

स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी

AK vs AK Leaked by Tamilrockers & some other website