जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक

नक्सल प्रभावित इलाके में सुमेर सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब

ONE NEWS NETWORK BIHAR

जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व जदयू नेता सुमित कुमार सिंह की जनसंवाद सभा में जनसैलाब यह सभा कई मायनों में अलग थी पहली बार सुमित कुमार सिंह ने अत्यधिक नक्सल प्रभावित इलाके में जनसंवाद सभा किया जिसमें भारी तादाद में लोग जुटे. चकाई के नक्सल प्रभावित आरडी पंचायत में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी जहां सुमित कुमार सिंह ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई सारे वादे किए तथा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई उनका गृह क्षेत्र है वहां के एक इलाके का विकास करना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है जनतंत्र में जनता मालिक है क्षेत्र के एक गांव के विकास का उन्होंने संकल्प लिया है कोई भी इलाका विकास की धारा से जुड़ नहीं पाएगा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उनकी प्राथमिकता सूची में है नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को भी मुख्यधारा में जोड़ने की उन्होंने बात की तथा कहा कि वे भी हमारे परिवार के सदस्य हैं.

Comments

Popular posts from this blog

स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित बिहार जैविक पॉलिथीन प्लांट लगा कर बनें उद्यमी

Coolie No. 1 Available For download MovieRulz in HD quality | MP4 | 720p

बिहार चुनाव की तिथि घोषित