Mirzapur Season 2
मिर्ज़ापुर फिल्म सीरीज बहुत ही बढ़िएा क्राइम थ्रिलर वेबसेरिएस है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, ष्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुगल, लबशन खरबंदा, हर्षिता गौर, विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्यूली, और ईशा तलवार आदि कलाकार है। Mirzapur Season 2 ट्रेलर रिव्यु। सीजन २ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है YouTube पर और भट ही जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ हुआ है बहुत ही ज्यादा पसंद आया ऑडियंस को भी 25 मिलियंस से भी अधिक व्यूज पहुंच चुके है। जिसमे दिखाया गया है कि शुरुवात में कालीन भय्या कहते है कि “गद्दी पे चाहे हम रहे या मुन्न्ना नियम व्ही रहेंगे” पर मुन्ना भय्या न्या नियम बनाते है कि मिर्ज़ापुर कि गद्दी पे बैठने वाला कभी बी नियम बदल सकता है। वही दूसरी तरफ गुड्डू पंडित बदले की आग में जल रहे होते है और दुशमन को मिटने की बात करते है। आखरी सीजन के आखरी एपिसोड Yogya में गुड्डी के भाई को मुन्ना भैया सर में गोल्डी मारकर मरदेते है और गुड्डू भैया की प्रेमिका को भी मार देते है किसी तरह गुड्डू भैया बच कर बहुत ही बुरी हालत में झख्मी हालत में वहा से निकल जाते ह। गुड्डू पंडित अपनी प्रेमिका की बहन उर्फ़ उनकी साली के ...