Posts

Showing posts from August, 2020

केन्द्र सरकार ने माना की राजस्व वसूली में बेतहासा गिरावट : प्रोफ मेहता

27 अगस्त 2020 को GST कांउसिल की 41 वी बैठक हूई.केन्द्र सरकार ने माना की राजस्व वसूली में बेतहासा गिरावट हूई है. टैक्स में लगभग 30% यानि कि रूपयो में ये आकड़ा लगभग 20 लाख करोड़ का है वही GST में 41% मतलब 30 लाख करोड़. एक भारी भरकम गिरावट तो दर्ज की गयी है अर्थव्यवस्था में और अब इस खाई को पाटना लगभग नामुमकिन सा दीख रहा है. RBI ने अपने वक्तव्य में ये स्वीकार कर लिया कि 1.75 करोड़ का बैंक स्कैम हुआ है और बैंको की हालत वेटींलेटर पर वाली है .3 लाख करोड़ देके बैंको की हालत सुधारने का उपाय भी करने पर जोर दीया.हंलाकि सरकार का दावा था कि कई बैंको को मिला कर कुछ बैंक कर देने से इनकी हालत सुधर जायेगी पर नतीजा कुछ और ही रहा…. सरकार ने राज्य सरकारो से कहा कि इतने कम संग्रह में वे राज्य को हिस्सा दे पाने में असमर्थ हैं.राज्यों को डायरेक्ट लोन लेना चाहिए…. पर सवाल उठता है क्यों?GST में ये प्रावधान किये गये हैं कि राज्योॆ को उनका हिस्सा देने पर केन्द्र बाध्य है, फिर क्यों नहीं देगें? जो संग्रह हुआ है उन्ही में से 42% प्रतिशत राज्यों को दीया जाता है.संग्रह कम हुआ,जो हुआ उसी में उनका हिस्सा दें….अपना अधि...